35 की हैं तो इस रोग का खतरा ज्यादा!

 35 से अधिक उम्र की महिलाओं को हृदय रोग का खतरा

शहरों की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और खानपान की बदलती आदतों की वजह से 35 साल से अधिक उम्र की महिलाओं में हृदय रोग का खतरा अधिक होता है जिनमें दिल्ली में सबसे ज्यादा 68 फीसदी महिलाओं को यह खतरा है. खासकर 35 से 44 वर्ष तक की महिलाओं को इसका खतरा ज्यादा है. ‘मैरिको इंडिया’ की स्वास्थ्य जागरूकता पहल द्वारा किया गया अध्ययन पेश करते हुए मेदांता ‘द मेडिसिटी’ के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण चंद्रा ने कहा कि धूम्रपान, मधुमेह और उच्च रक्तचाप के साथ ही अस्वस्थ जीवनशैली, तनावपूर्ण काम करने की स्थिति और अस्वस्थ भोजन से 35 से 44 वर्ष तक की घरेलू और कामकाजी महिलाओं में हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है.

 
 
Don't Miss