केदारनाथ-बदरीनाथ की पैदल यात्रा

 प्राचीन केदारनाथ-बदरीनाथ मार्ग को तलाशेगा

निकट भविष्य में केदारनाथ से बदरीनाथ तक पैदल यात्रा की जा सकेगी. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) उस प्राचीन मार्ग की तलाश कर रहा है, जिसका जिक्र किवदंतियों में होता है. इसका नाम पुजारी ट्रैक दिया गया है. अनुमान है कि यह ट्रैक लगभग 22 किलोमीटर लम्बा है. निम के प्राचार्य कर्नल कोठियाल ने इस मार्ग की तलाश की जिम्मेदारी दो बार एवरेस्ट फतह कर चुके सूबेदार तेजपाल नेगी को सौंपी है. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल ने केदारनाथ को बदरीनाथ से जोड़ने वाले ट्रैक की खोज का बीड़ा उठाया है.

 
 
Don't Miss