'फिंगर रीडर' की मदद से पढ़ेंगे नेत्रहीन

नेत्रहीन लोगों को शब्द पढ़कर सुनाएगा

वैज्ञानिकों ने नेत्रहीनों के लिए 'फिंगर रीडर' विकसित किया है. यह यंत्र अंगूठी की तरह अंगुली में पहना जाता है. इसमें लगा छोटा सा कैमरा लिखे शब्दों को 'स्कैन' करता है और फिर यह यंत्र ऊंची आवाज में संबंधित शब्द का उच्चारण करता है. अमेरिका के मैसचुएट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालजी ने तीन साल के शोध के बाद 'फिंगर रीडर' विकसित किया है. इसमें कंप्यूटर के खास सॉफ्टवेयर लगे हुए हैं जो स्कैन शब्द को पढ़कर ऊंची आवाज में बोलता है. इसकी बदौलत नेत्रहीन पूरा वाक्य तक पढ़ सकते हैं. इस यंत्र में एक 'वाइब्रेशन मोटर' भी है जो अंगुली वाक्य से ऊपर या नीचे जाने पर तत्काल संदेश देती है. इसके चलते नेत्रहीन की अंगुली वाक्य पर ऊपर-नीचे नहीं हो पाती है.

 
 
Don't Miss