PICS: नवरात्रि का शुभारंभ, जानें पूजा के विधि

PICS: नवरात्रि का शुभारंभ, जानें शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि और महत्व

देशभर में आज घट स्थापना कर शक्ति की आराधना की जाएगा. गुरुवार सुबह से ही माता के दरबार में भक्तों का भीड़ जुटी. दोपहर से पहले कर लें कलश की स्थापना: शारदीय नवरात्रि 25 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक है. दक्षिणायन में आने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है. इसे छोटी नवरात्रि भी कहा जाता है. मुख्यत: इसी नवरात्रि में गरबा उत्सव होता है. इसी दिन मां दुर्गा की मूर्ति के साथ कलश व ध्वज स्थापित किया जाएगा और श्रद्धालु व्रत रहकर मां भगवती की आराधना करेंगे. शास्त्रों अनुसार जो लोग नौ दिन व्रत नहीं रह सकते, वे सप्तमी, अष्टमी व नवमी इन तीन तिथियों में व्रत करें तो उनकी कामना सिद्ध हो जाती है. पहले दिन आज होगी मां शैलपूत्री की पूजा. जगह जगह सजाए गए हैं पांडाल.

 
 
Don't Miss