दूध खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

National Milk Day: दूध खरीदने व रखने में बरतें ये खास सावधानियां

दूध खरीदने और फिर इन्हें संरक्षित रखने के लिए कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है, ताकि उसे पीकर आप बीमार न हों और हमेशा स्वस्थ रहें. (26 नवंबर) पर अमृत कॉर्पोरेशन लिमिटेड में प्रबंध निदेशक अश्विनी के. बजाज और मैकडॉनल्ड्स इंडिया में सप्लाई चेन व क्वालिटी इंश्योरेंस निदेशक विक्रम ओगले ने दूध खरीदते समय कुछ बातों को ध्यान रखने के सुझाव दिए हैं. हमेशा प्रतिष्ठित और भरोसेमंद दुग्ध उत्पादकों से ही दूध खरीदें. दूथ का पैकेट खरीदते समय दूध पैक होने व उसके उपयोग की समाप्ति तिथि जरूर देखें. जरूरत के अनुसार ही दूध खरीदें या सावधानीपूर्वक व सुरक्षित रखे गए दूध का तीन दिन के भीतर इस्तेमाल कर लें.

 
 
Don't Miss