भारत की मोस्ट पैमपर्ड सिटी है मुंबई

भारत की मोस्ट पैमपर्ड सिटी है मुंबई, जाने यहाँ की कुछ खास जगहों के बारे में

सपनों की नगरी और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लोगों में खूबसूरत दिखने और ऐसा ही महसूस करने की प्रबल प्रवृत्ति है, जिसकी बदौलत मुंबई को देश के मोस्ट पैमपर्ड सिटी के खिताब से नवाजा गया है. वेबसाइट नियरबाई ने देश के कई शहरों में करीब दो हजार लोगों के बीच सर्वेक्षण के आधार पर मुंबई को यह सम्मान दिया है. सर्वेक्षण में लोगों की जीवनशैली के साथ ही सौंदर्य एवं प्रसाधन आदि के बारे में पूछा गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई के करीब 42 फीसद लोग महीने में एक बार स्पा और सैलून जाते हैं जबकि बेंगलुरु में रहने वाले करीब 20 फीसद लोग ही महीने में एक बार सौंदर्य सेवाओं का लाभ उठाते हैं, वहीं औसतन 35 फीसद दिल्लीवासी महीने में एक बार इन सेवाओं का उपयोग करने के बारे में सोचते हैं. सव्रेक्षण में शामिल करीब 58 फीसद लोग नए-नए ब्यूटी सैलून का लुत्फ उठाना चाहते हैं जबकि 22 फीसद ऐसे लोग हैं जो अपने पुराने सैलून में ही जाना चाहते हैं. नियरबाई के सह संस्थापक एवं मुख्य विपणन अधिकारी सचिन कपूर ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि इस सर्वेक्षण से लोगों की प्रसाधन सेवाओं से उपभोग की आदतों का पता चला है और यह भी जानने में मदद मिली है कि देश के प्रमुख शहरों में लोगों की जीवनशैली में सौंदर्य और प्रसाधन कैसे शामिल हो रहा है. जाने यहाँ की कुछ खास जगहों के बारे में

 
 
Don't Miss