मिस वर्ल्ड में अब नहीं होगा बिकनी राउंड

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का ऐतिहासिक फैसला, अब नहीं होगा बिकनी राउंड

मिस वर्ल्ड के 63 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है. मिस वर्ल्ड का आयोजन कराने वाली संगठन की अध्यक्ष जूलिया ने इस बात का ऐलान किया है कि आगे से होने वाली मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिकता में बिकनी राउंड नहीं होगा. यानी प्रतिस्पर्धा में अब स्विमसूट राउंड नहीं होगा. जूलिया ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि महिलाओं को बिकनी में चलता देखने की जरूरत है. बिकनी से महिलाओं का कोई लेना-देना नहीं है और न ही इसका हमसे ही कुछ लेना-देना है. जूलिया ने कहा कि इस प्रतियोगिकता का मकसद ये नहीं है कि महिलाएं बिकनी में कैसी दिखती हैं बल्कि ये कि वो क्या बोलती हैं. गौरतलब है कि लंदन में 14 दिसंबर को आयोजित हुई मिस वर्ल्ड प्रतिस्पर्धा में साउथ अफ्रीका की रोलेन स्ट्रॉस मिस वर्ल्ड चुनी गई थीं.

 
 
Don't Miss