उम्र से पहले मेनोपॉज तो रखें हड्डियों का खास ख्याल

PICS: उम्र से पहले मेनोपॉज तो रखें हड्डियों का खास ख्याल

सुमेधा जैन (बदला हुआ नाम) जब भी बैठकर उठती या कुछ समय के लिए पैर मोड़कर बैठती तो घुटनों का दर्द और ज्यादा बढ़ जाता. 38 साल की सुमेधा के घुटनों में दर्द ऐसे हो रहा है जैसे 50 साल की हो गई हों. उन्हें महसूस हो रहा था कि उनकी मां को भी आथ्र्राइटिस की समस्या है. दरअसल सुमेधा को उम्र से पहले ही मेनोपॉज हो गया और जल्द मेनोपॉज की समस्या से उसकी मां भी गुजर चुकी थी. सुमेधा ने अपनी मां को घुटनों के दर्द में घुटते देखा है और अब तो उन्हें लग रहा था कि जैसे समय का पहिया उसकी जिंदगी में मां का चक्र चला रहा है. वह अपनी मां की तरह दर्द में नहीं जीना चाहती थी तो वह ओथरेपेडिक डॉक्टर से मिली. दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल के ओथरेपेडिक विभाग के एसोसिएट डॉयरेक्टर डॉ. एल तोमर ने बताया, ‘मेनोपॉज के बाद नई हड्डियों के निर्माण की दर कम होने लगती है जिससे हड्डियों से जुड़ी समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है.

 
 
Don't Miss