मकर संक्रांति पर करें ये काम, मिलेगा शुभ फल

PICS: मकर संक्रांति पर करें ये काम, मिलेगा शुभ फल

मकर संक्रांति सूर्य की उपासना का पर्व है. हिंदू धर्मग्रंथ इस दिन को पवित्र और मोक्षकारी मानते हैं. मकर संक्रांति माघ मास में होती है. माघ मास के देवता भगवान विष्णु हैं. विष्णु के इस माह के देवता होने की वजह से पवित्र नदियों में स्नान, आदित्य स्वरूप विष्णु भगवान का ध्यान और दान-पुण्य इत्यादि किया जाता है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र ने बताया कि इस वर्ष मकर संक्रांति का पर्व आगामी 14 जनवरी, शनिवार को मनाया जाएगा. गंगासागर में इस दिन देश का सबसे बड़ा मेला लगता है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन गंगा जी ने राजा सागर के 60 हजार पूर्वजों का उद्धार किया था. स्नान के पश्चात सूर्य को अर्घ्य देना उपयोगी होता है. सूर्य के मकर राशि में जाने से निश्चित पुण्य काल में स्नान और दान देने वाले पुण्य का अधिकारी माना जाता है. जो मनुष्य ऐसा करने में असमर्थ होते हैं वे घर पर ही सूर्य को अर्घ्य देकर तिलकूट का दान, पूजन करने पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

 
 
Don't Miss