उठाएं रिवर क्रूज लुत्फ

 पटना से वाराणसी तक लक्जरी रिवर क्रूज सेवा

पटना से वाराणसी के बीच पहली लक्जरी रिवर क्रूज सेवा शुरू की गयी है जो 420 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. सरकारी कंपनी असम बंगाल नेविगेशन कंपनी ने क्रूज सेवा ‘एमवी राजमहल’ शुरू की है. कंपनी के प्रबंध निदेशक आशीष फूकन ने बताया कि भारतीय और विदेशी पर्यटकों को लेकर क्रूज पटना से सात दिवसीय यात्रा पर चला और वह शुक्रवार को वाराणसी के घाटों और समीप के ऐतिहासिक शहर चुनार पहुंचा.

 
 
Don't Miss