प्यार तो बस चमत्कार है...

 प्यार किसी चमत्कार से कम नहीं

दरअसल, हम हमेशा जानना चाहते हैं कि क्या चमत्कार होते हैं? लेकिन आप चमत्कार की ओर गौर करें तो पता चलेगा कि जहां चमत्कार होता है, वहीं प्यार का अस्तित्व होता है. वास्तव में, प्यार सकारात्मक ऊर्जा है. इस ऊर्जा में इतनी ताकत होती है कि असंभव चीज संभव हो जाती है. योग गुरु गुरुमुख कौर खालसा कहती हैं, ‘मैं दुख के सागर में बह गई थी जब मैंने अपना बच्चा खोया. वह बहुत मासूम था. उसके गुजर जाने के बाद मैं निरंतर गम में रहने लगी. मेरे पास जीने की कोई वजह नहीं थी. मुझे कुछ सूझता भी नहीं था कि क्या करना चाहिए. मुझे संभाल पाना सबके लिए नामुमकिन हो गया था. मैं कष्टों से भरा जीवन जी रही थी. ऐसे में मुझे किसी चमत्कार का इंतजार था. तब मैं योग गुरु नहीं थी. लेकिन जैसे ही योग मेरे जीवन में आया, मैंने दुख से उबरना सीख लिया. अब मैं दूसरों को उनके दुखों से उबरने में मदद करती हूं. असल में, जब भी दिल टूटता है तो हम जीना नहीं चाहते. लेकिन जिंदगी चलने का नाम है. यह किसी के लिए नहीं रुकती. ऐसे में हमारे जीवन में चमत्कार का महत्व बढ़ जाता है. चमत्कार कुछ नहीं होता, यह आपकी सोच होती है जो आपके जीवन को पूरी तरह बदल देता है.

 
 
Don't Miss