अकेलापन भी है जरूरी, देखें पॉजिटिव नजरिए से

PICS: कॅरिअर व व्यक्तित्व दोनों के लिए अकेलापन भी जरूरी है

जी भरकर जीने के लिए अकेलापन जरूरी है : जब हम कॅरियर बनाने में लगे होते हैं, तब कामना करते हैं, कि कोई हमारे पास न आए. हमें डिस्ट्रब न करें. जीवन में जी भरकर जीने व मरने के लिए लिए यह अकेलापन जरूरी है. ऐसे समय में हम सिर्फ खुद के लिए जी रहे होते हैं. अकेलापन जीवन की सुंदरता में इजाफा करता है. उसे खास बनाता है. जिदंगी में कुछ नया महसूस करवाता है. जीवन व खुद को समझने के लिए साधु संन्यासी जंगलो में जाते हैं. मानसिक शांति के लिए यह अकेलापन जरूरी है.

 
 
Don't Miss