- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- अकेलापन भी है जरूरी, देखें पॉजिटिव नजरिए से

सन्नाटा छाया रहता है : किसी बड़े ऐसे संस्थान में जाकर देखें जिसकी रचनात्मक कार्य के लिए देश में एक पहचान है. उस जगह पर एक अलग तरह का सन्नाटा मिलेगा. रचनात्मक विचार व कार्य के लिए यह सन्नाटा जरूरी है. इससे घबराएं नहीं, जीवन में उदासी है, तन्हाई है, खुद को अकेला महसूस करते हैं. यह तन्हाई जरूरी है. खुद को फोकस रखने के लिए, भटकाव से बचने के लिए ऐसा माहौल व स्थितियां जरूरी है.
Don't Miss