आपका दिल इशारों में बताता है अपना दर्द

PICS: ध्यान से सुनिए, आपका दिल इशारों में बताता है अपना दर्द

हमारा हृदय ही है जो 24 घंटे काम करता रहता है और ऐसे में हमें इस पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूर होती है. आपको बता दें अपने दर्द को आप अपने आप ही बेदर्द बना रहे हैं. दर्द यूं ही नहीं होते. कोई नस, कोई ब्लॉकेज, कोई चोट आपको ये बता रही है कि ध्यान दो नहीं तो यह घातक हो सकता है. जो ध्यान दे देते हैं उनका इलाज आसानी से हो जाता है. जो ध्यान नहीं देते वह अपने लिए इसे नासूर बना लेते हैं और बाद में लंबा इलाज करवाते हैं और तकलीफ अलग झेलते हैं. हमारा हृदय ही है जो 24 घंटे काम करता रहता है और ऐसे में हमें इसे सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूर होती है कि ये सुचारू रूप से काम करता रहे और हम ठीक रहें. हृदय रोग का सबसे सामान्य प्रकार कोरोनरी आर्टरी बीमारी है जो आम तौर पर दिल का दौरा पड़ने का कारण बनती है. हृदय की अन्य बीमारियों में हार्ट फेल होना, हार्ट के वॉल्व से संबंधित बीमारी, रक्त वाहिकाओं से संबंधित रोग, पेरिकार्डियल रोग, दिल की धड़कन का अनियमित होना, जन्मजात हृदय की समस्या, हृदय की मांसपेशियों से संबंधित समस्या, महाधमनी की समस्या आदी शामिल है. आगे जानिए क्या लक्षण हो सकते हैं हार्ट अटैक के...

 
 
Don't Miss