सिंहस्थ कुंभ: लगने लगी आस्था की डुबकी

 नासिक में महापर्व कुंभ शुरू, लगने लगी आस्था की डुबकी

महाराष्ट्र के नासिक और त्रयंबकेश्वर में सिंहस्थ कुंभ का पहला शाही स्नान आज शुरू हुआ. शनिवार सुबह चार बजे शाही स्नान शुरू हुआ. कुंभ में करीब अस्सी लाख से एक करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. शाही स्नान पहले त्रयंबकेश्वर में अलसुबह कुशावर्त कुंड में शुरू हुआ. परंपरा के अनुसार पहले स्त्रान की शुरुआत त्रयंबकेश्वर में जूना अखाड़ा ने की. उसके बाद निर्वाणी अखाड़ा रामकुंड में उतरा. 13 सितंबर को दूसरा शाही स्त्रान है. वहीं तीसरा और अंतिम शाही स्त्रान 18 सितंबर को होगा. हर बारह साल में लगने वाले नासिक कुंभ 25 सितंबर तक चलेगा. अब तक 7 शैव अखाड़ों ने त्रयंबकेश्वर में शाही स्नान कर लिया है.

 
 
Don't Miss