अवसरों से भरपूर फॉरेस्ट्री, आजमाएं करियर

 फॉरेस्टर बन अपने करियर को बनाएं हरा-भरा

देश की अर्थव्यवस्था से लेकर अन्य कई तरह के विकास में वनों का अहम योगदान है. पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से भी वनों की अलग भूमिका है. हमारी वन संपदा से हमारे देश की विकास परियोजनाएं जुड़ी हुई है. इस कारण इसके संरक्षण और विकास के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित लोगों की जरूरत पड़ रही है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर छात्र फॉरेस्टर बन अपने भविष्य को हरा-भरा बना सकते हैं. इसमें भी सबसे पहले फॉरेस्ट्री स्पेशलिस्ट्स, फॉरेस्ट्री प्रबंधन एर्क्‍सपट्स और फॉरेस्ट ऑफिसर्स की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है. काम का तरीका फॉरेस्ट्री के तहत वनों और वन्य जीवों की सुरक्षा करना और जंगली पेड़ों की फार्मिंग को शामिल किया जाता है, ताकि लकड़ी की आपूर्ती बनी रहे. फॉरेस्टर का यह भी काम है कि वह वनों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगा सके. इसके अलावा, उसकी यह भी जिम्मेदारी होती है कि वन्य संसाधनों को आग, कीट-पतंगों, किसी भी तरह की बीमारियों और अतिक्रमण से वनों को बचाए रखें.

 
 
Don't Miss