Pics: आसमान में ‘इको फ्रेंडली’ पतंगें

Pics: दिल्ली में उड़ीं देश-विदेश की पतंगें

गुजरात पर्यटन ने दिल्ली में ‘पर्यावरण के अनुकूल’ पतंगोत्सव का आयोजन किया. चिड़ियों के संरक्षण करने के प्रयास के तहत नायलान धागों का इस्तेमाल कर यह पतंगें उड़ाई गईं . इंग्लैंड, इटली, उक्रेन, वियतनाम, कंबोडिया, स्विटजरलैंड और लिथुआनिया सहित यूरोप और दक्षिण एशिया के 34 देशों के पेशेवर पतंगबाजों ने इस समारोह में हिस्सा लिया जहां उन्होंने नायलन से बने धागों और पतंगों को उड़ाकर अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन किया. महोत्सव का आयोजन कनाट प्लेस में किया गया. गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक सुमन एस पाथी ने कहा कि चार घंटे का यह समारोह हफ्ते भर चलने वाले 25वें अंतरराष्ट्रीय गुजरात पतंगोत्सव के तहत आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य ‘पर्यावरण के अनुकूल’ पतंग उड़ाने की संस्कृति को देश में प्रोत्साहित करना है जो पक्षियों के लिए नुकसानदेह नहीं हों.

 
 
Don't Miss