जानें कैसे वायरस से बचाकर रखें अपने स्मार्टफोन को

PICS: वायरस से बचाकर रखिए अपने स्मार्टफोन को, जानेिए कैसे

वायरस के हमले सिर्फ कंप्यूटरों तक सीमित नहीं हैं. कोई भी डिवाइस, जो डिजटल है, इंटरनेट से कनेक्टेड है या किसी न किसी तरीके से बाहरी दुनिया के संपर्क में आती है, वह वायरस, मैलवेयर और स्पाईवेयर के खतरे से मुक्त नहीं है. आपका स्मार्टफोन भी इस चुनौती से मुक्त नहीं है. हालांकि ऑपरेटिंग सिस्टम के निर्माताओं द्वारा अपने सिस्टम को सुरक्षित बनाने की पूरी कोशिश की जाती है लेकिन कई बार किसी बग (आंतरिक चूक), तकनीकी संवेदनशीलता या खुद उपभाक्ता की गलती से स्मार्टफोन में वायरस आ जाते हैं. हालांकि वायरसों को हटाना असंभव नहीं है, लेकिन बेहतर यह है कि उन्हें स्मार्टफोन तक पहुंचने ही न दिया जाए. स्मार्टफोनों के लिए दो अच्छे और फ्री एंटी वायरस एप्स पर डालते हैं एक नजर.

 
 
Don't Miss