होली पर घर की दीवारों को रखें बेदाग

होली पर घर की दीवारों को ऐसे रखें बेदाग

होली रंगों और प्‍यार का त्‍योहार है. होली आने में कुछ ही दिन रह गए है. साल में एक बार आने वाला रंगों का ये मस्तीभरा त्यौहार ढेर सारी खुशियां अपने साथ लाता है. इस खास दिन पर चारो तरफ रंगों का सरोबार होगा और बहुत सारी मिठाईयां और ठंडाई का अलग ही मजा होगा. होली त्‍योहार ही प्‍यार, दोस्‍ती और मस्‍ती मजाक का होता है. रंगों के इस त्‍योहार में केवल आप ही नहीं, बल्कि आपके घरों की दीवारें भी रंग-बिरंगी हो जाती हैं, जिन्हें साफ करना कई बार काफी मुश्किल होता है. इसलिए होली से पहले और बाद में थोड़ी एहतियात बरतकर आप इस मुश्किल से छुटकारा पा सकती हैं. डेकोरेटिव पेंट्स की प्रसिद्ध एक्जोनोबेल इंडिया कंपनी के निदेशक राजीव राजगोपाल ने कुछ आसान उपाय दिए हैं, जिसके जरिए आप आपकी दीवारों के रंगों को बरकरार रख सकते हैं.

 
 
Don't Miss