करवा चौथ का महत्व और सम्पूर्ण पूजन विधि

PICS: जानिए, करवा चौथ का महत्व और सम्पूर्ण पूजन विधि

करवा चौथ हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है. कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत किया जाता है. इस बार करवा चौथ का त्यौहार 19 अक्टूबर (बुधवार को) को मनाया जाएगा. विवाहित महिलाओं के लिए यह व्रत बहुत खास होता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के साथ व्रत रखती हैं. यूं तो यह भारत के पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान का पर्व है. लेकिन अब देश में और भी जगहों पर लोग इस व्रत को करने लगे हैं. जितना ही यह व्रत खास है उतना ही खास यह जानना भी है कि करवा चौथ क्यों मनाते हैं और यह व्रत विधिवत कैसे रखा जाता है. पौराणिकता की बात करें तो पति की सलामती और दीर्घायु के लिए इस दिन व्रत रखकर एक कथा पढ़ी जाती है. धार्मिक किताबों के मुताबिक शाकप्रस्थपुर वेदधर्मा ब्राह्मण की विवाहिता पुत्री वीरवती ने करवा चौथ का व्रत किया था.

 
 
Don't Miss