PICS:अंतिम जुमे की नमाज़ अदा की गई

PICS:रमजान के पाक मुक़द्दस महीने के अंतिम जुमे को नमाज़ अदा की गई

रमजान के माह में जुम्मे का महत्व और भी बढ़ जाता है. शुक्रवार को देश विदेश की तमाम मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों का हुजूम उमड़ा. रोजेदारों ने नमाज अदा कर देश के अमन चैन की दुआ मांगी. रमजान के पाक मुक़द्दस महीने की अंतिम जुमे को नमाज़ अदा कर नम आंखों से बिदाई दी गई. जायरीनों ने जहां भी जगह मिली वहीं जुमे की नमाज़ अदा की. इस जुमे को अलविदा जुमे की नमाज़ भी कहा जाता है. मौलवी बताते हैं कि यह रमजान महीने का अंतिम जुमा है. इसका महत्व अपने आप ही बढ़ जाता है. इसमें नमाज़ अदा कर लोग अल्लाह ताला से अपने किए हुए गुनाहों की माफ़ी भी मांगता है और कहते हैं कि या खुदा मुझे ऐसी तौफीक अदा कर की अगले साल फिर ये नमाज़ अदा करूं. बुजुर्ग बताते हैं कि हर मोमिन भाइयों के लिए अपना हर जरुरी काम छोड़कर नमाज़ अदा करना उसका फर्ज होता है. जुमे को ईद की तरह माहौल रहता है घर में अच्छे अच्छे पकवान बनते हैं. औरतें बच्चे ईद के माफिक खुशियां मनाते हैं.

 
 
Don't Miss