...इसलिए मत लो शराब के साथ दवा!

...तो इन कारणों से नहीं लेनी चाहिए शराब के साथ दवा!

अध्ययनों में पाया गया है कि शराब पीने से ज्यादातर इलाज में कोई खलल नहीं पड़ता और न ही इससे शरीर पर कोई साइड-इफेक्ट होता है पर यह कहानी इतनी भी सरल नहीं है. कुछ लोग यह समझते हैं कि शराब एंटीबायोटिक को शरीर में ठीक से अपना काम करने से रोकती है जबकि कुछ अन्य लोगों का मानना है इसके कारण साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं. जब लंदन स्थित जेनिटोयूरिनरी क्लीनिक ने 300 से ज्यादा लोगों का एक सर्वे किया तो पाया चला कि 81 फीसद लोगों का मानना था कि शराब, एंटीबायोटिक को ठीक से अपना काम नहीं करने देती जबकि 71 प्रतिशत का मानना यह था कि इससे साइड-इफेक्ट्स होते हैं. अधिकांश एंटीबायोटिक के मामले में इनमें से कोई भी धारणा सच नहीं है. डॉक्टरों को आशंका है कि ये गलत धारणाएं मरीज को एक गिलास शराब की खातिर दवा छुड़वा सकती हैं. दरअसल, एंटीबायोटिक का डोज लेना आप बीच में छोड़ते हैं तो इससे आपके शरीर में इसका प्रतिरोधक उत्पन्न होने का खतरा बढ़ जाता है. यानी, एंटीपायोटिक रज़िसटेंस पैदा हो सकती है जिससे कई तरह के एंटीबायोटिक शरीर पर काम करना बंद कर देते हैं. हकीकत यह है कि आम तौर पर दिए जाने वाले एंटीबायोटिक्स पर शराब का असर नहीं होता है लेकिन कई अपवाद भी है.

 
 
Don't Miss