ठीक से हाथ धोने से बचा जा सकता हैं इन खतरनाक बीमारियों से

PICS: ठीक से हाथ धोने से बच सकती है आठ सौ बच्चों की जान

आमतौर पर बच्‍चे हाथ धोने को लेकर ज्‍यादा संजीदा नहीं होते. खेलने के बाद सीधा खाने की मेज पर बैठ जाना तो बच्‍चों के मामले में आम बात है. हाथ धोना कीटाणुओं से बचने का सबसे कारगर तरीका है. इससे आप रोगाणुओं को फैलने से रोक सकते हैं और साथ ही अपने बच्‍चों को कई संक्रमणों से बचा सकते हैं. सिर्फ अच्‍छी तरह से हाथ धोने से ही आप सामान्‍य ठंड से लेकर, दिमागी बुखार, श्‍वासनलिकाशोथ, इन्फ्लूएंजा, हेपेटाइटिस ए, और संक्रामक दस्त तक से बच सकते हैं. दुनिया भर में प्रतिदिन निमोनिया और डायरिया से पांच वर्ष से कम उम्र के 800 से अधिक बच्चों की मौत होती है और केवल सही तरीके से हाथ धोकर इन बच्चों की जान बचाई जा सकती है. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षित पेयजल और स्वच्छता की कमी के करण हर साल दुनिया भर में तीन लाख बच्चों की डायरिया से मौत हो जाती है. इन मौतों को सही तरीके से हाथ धोकर रोका जा सकता है.

 
 
Don't Miss