रंगबिरंगी आइसक्रीम बेचने वालों की जिन्दगी बदरंग

PICS : रंगबिरंगी आइसक्रीम बेचने वालों की जिन्दगी होती जा रही है बदरंग

चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में तरह-तरह के फ्लेवर वाली रंगबिरंगी आइसक्रीम बेचने वालों की जिंदगी मुनाफा कम होते जाने और अन्य दुारियों की वजह से दिन-ब-दिन बदरंग होती जा रही है. आइसक्रीम फेरीवाले इन दिनों अपनी दिनचर्या तडके पांच बजे शुरु करते हैं और रात 11-12 बजे तक ग्राहकों की तलाश में गली मोहल्लों की खाक छानते रहते हैं. इतनी कड़ी मेहनत के बाद वे मा 70-80 रुपये प्रतिदिन कमा पाते हैं. ये फेरीवाले पहले अपनी आइसक्रीम ट्राली धुलते हैं फिर उसमें एक-एक करके आइसक्रीम जमाते हैं. इसके बाद आइसक्रीम लदी ट्राली से उनका सफर शुरु होता है. वे अड्डे तक ट्राली को साइकिल की तरह चलाते हुए ले जाते हैं. वहां निर्धारित समय तक धूप में लू के थपेड़े सहते हुए ग्राहक के इंतजार में खड़े रहते हैं.

 
 
Don't Miss