बारिश के मौसम में ऐसे करें PETS की देखभाल

PICS: जानें बरसात के मौसम में अपने पालतू की देखभाल कैसे करें...

मानसून की पहली फुहार पड़ चुकी है और बढ़ते तापमान से राहत मिली है. हमलोग मानसून के आने का इंतजार करते हुए जब दिन गिनते हैं तो ये दिन पालतू जानवरों के लिए समस्याएं खड़ी करने वाले होते हैंइससे बारिश का मजा खराब हो जाता है. इसलिए, यह जरूरी है कि हम अपने पालतू कुत्तों, बिल्लियों, खरगोश आदि जानवर मानसून के नुकसानदेह प्रभावों से सुरक्षित रखें. मार्स इंडिया में वालथम साइंटिफिक कम्युनिकेशन मैनेजर डॉ. कल्लाहली उमेश के मुताबिक, कुछ प्रमुख खतरे हैं जिनके बारे में पालतू जानवर रखने वालों को जानना चाहिए.

 
 
Don't Miss