PICS: डेंगू के लक्षण और बचाव

PICS: जानें कैसे बचें और बचाएं लोगों को डेंगू से

डेंगू संक्रामक रोग नही है यह एक व्यक्ति से दूसरे तक छूने, साथ खाने और छींकने-खांसने से नहीं पहुंचता. इसमें तेज बुखार आता है, 104 डिग्री तक भी, और सिर-दर्द व बदन-दर्द होता है. चकत्ते भी दिखाई पड़ते हैं और खुजली होती है. कई बार मिचली आती है और उल्टी तक हो जाती है. यदि पेट में दर्द, काला मल, और घबराहट महसूस हो, नाक, मुंह से खून आए तो स्थिति को गंभीर डेंगू कहा जा सकता है.यदि रक्तस्रव हो या प्लेटलेट काउन्ट 10,000 से नीचे चला जाए तो चिंता का विषय है. पपीते के कोमल पत्तों का रस लेने से और बकरी के दूध का सेवन करने से प्लेटलेट तेजी से बढ़ते हैं. अधिक ठंड के मौसम में डेंगू का खतरा कम हो जाता है. घरों में जमा हुआ पानी हटाएं, कमरों में धूप-हवा आने के लिए उपाय करें, और डी डी टी, मच्छर-नाशक दवाओं का छिड़काव करें और करवाएं.

 
 
Don't Miss