Photos: जासूसी करने वाली ये मधुमक्खियां

मधुमक्खियां करेंगी जासूसी, बारूदी सुरंगों का लगाएंगी पता

आज तक मधुमक्खियां फूलों पर मंडराने, पराग इकट्ठा करने और फिर उसे जतन से छत्ते तक पहुंचाने का काम करने के लिए जानी जाती थीं, लेकिन अब विज्ञान उन्हें भूमि में छिपी बारूदी सुरंगे खोजने की जिम्मेदारी सौंपने की कोशिश कर रहा है. कई देशों में मधुमक्खियों को बारूद का पता लगाने का प्रशिक्षण देने के प्रयास किए जा रहे हैं. विश्व के कई देशों में प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के समय की लैंडमाइंस यहां- वहां दबी पड़ी हैं और खेत जोतते या मकान बनाने के लिए खुदाई करते समय ये बारूदी सुरंगें फटती रहती हैं.

 
 
Don't Miss