प्रकृति की गोद में महाबलेश्वर

 अद्भुत है महाबलेश्वर का सौन्दर्य

महाबलेश्वर महाराष्ट्र का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यह महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित है. महाबलेश्वर का शाब्दिक अर्थ ही है-‘गाड ऑफ ग्रेट पावर’ यानी भगवान की महान शक्ति. इसे पांच नदियों की भूमि कहा जाता है, क्योंकि यहां पर पांच नदियां बहती हैं, वे हैं- वीना, गायत्री, सावित्री, कोयना और कृष्णा. यह समुद्र तल से 1372 मीटर की ऊंचाई पर बसा है. पहले यह बम्बई प्रेसीडेंसी की ग्रीष्मकालीन राजधानी था. यहां पर प्रकृति विशेष रूप से मेहरबान है. आप जंगल, नदियां, झरने, झीलें आदि के आनन्द ले सकते हैं. जिससे आप स्वर्ग-सी जगह का एहसास करेंगे. यहां की स्वच्छ हवा और शुद्ध वातावरण ताजगी देता है.

 
 
Don't Miss