दिल्ली में रोजाना हार्टअटैक से 20 मौतें

समय पर इलाज न मिल पाने से दिल्ली में रोजाना हार्टअटैक से 20 मौतें

राजधानी दिल्ली में हर दिन दिल का दौरा पड़ने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो जाती है. इनमें से अधिकांश मौतें समय पर इलाज न मिल पाने की वजह से होती हैं. हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अनुसार देश में रोजाना 15 हजार पेसमेकर लगाए जाते हैं जबकि मौजूदा समय में इसकी जरूरत 60 हजार से भी अधिक लोगों को है. बृहस्पतिवार को रसियन कल्चर सेंटर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल ने यह जानकारी दी. डॉ. अग्रवाल ने इस मौके पर समीर मलिक हार्ट केयर फाउंडेशन फंड की शुरुआत की. इसके माध्यम से दिल के मरीजों को इलाज देने में आर्थिक मदद की जाएगी.

 
 
Don't Miss