हेल्थ वर्कर सेवा के साथ सुन्हरा भविष्य

हेल्थ वर्कर सेवा के साथ सुनहरा भविष्य

मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर (एमपीएचडब्लू) का काम आपातकालीन या आपदा की स्थिति में पैदा होने वाली स्वास्थय से जुड़ी परेशानियों से निपटना होता है और जिन जगहों पर हॉस्पिटल नहीं होते वहां इलाज के लिए पहुंचाना होता है. भारत में मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर की शुरुआत करीब 1974 में हुई. उप स्वास्थय केन्द्रों के स्तर पर निवारक और प्रोत्साहक स्वास्य देखभाल या सेवाओं का वितरण करना ही इनका अहम मकसद होता है. ये बतौर सीनियर डॉक्टरों व चिकित्सकों के असिस्टेंट काम किया करते थे. उस समय मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर मलेरिया, टीबी, कुष्ठ रोग और दूसरी बीमारियों या महामारी सहित हर तरह के संक्रामक रोगों का नियंत्रण करते थे, आज यह कोर्स फिर से प्रचलन में आया है, उत्तराखंड आपदा, कश्मीर व चेन्नई में आई आपदा के समय मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर्स ने बढ़चढ़ कर सेवाभाव से लोगों की तीमारदारी की, अगर आप में भी सेवाभाव का जज्बा है, तो मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर के रूप में करियर को चुन सकते हैं.

 
 
Don't Miss