ज्यादा सफाई से भी हो सकता है खतरा?

PICS: ज्यादा सफाई से भी हो सकता है खतरा?

क्या रोज सफाई आपको बीमार बना सकती है क्या आप रोज नहाते हैं, क्या आप अपनी बेडशीट हर सप्ताह बदलते हैं या तब तक इस्तेमाल करते हैं जब तक वह मैली न हो जाए? आप अपना तौलिया कब साफ करते हैं गंदे होने से पहले या पूरी तरह गंदे होने पर? जी हां, बात सफाई की हो रही है. दरअसल हमारे साबुन बैक्टीरिया रोधी होते हैं. घरों में इस्तेमाल होने वाले क्लीनर्स भी 99.9 फीसदी कीटाणुओं को खत्म कर देते हैं. आम धारणा यही है कि बैक्टीरिया, कीटाणु अच्छे नहीं होते. कुछ वैज्ञानिक ये भी मानते हैं कि ज्यादा सफाई से रहने से ही अस्थमा और एलर्जी जैसी बीमारियां होती हैं. तो क्या हमें ज्यादा सफाई में भी एक संतुलित रास्ता अपनाना चाहिए. 19वीं सदी में जर्मन फिजीशियन रॉबर्ट कोच ने स्पष्ट किया कि कुछ बैक्टीरिया के चलते खास तरह की बीमारियां होती हैं. तब से सफाई और स्वच्छता ने हमारी सेहत को बेहतर बनाया है. वैसे सारे बैक्टीरिया खराब नहीं होते. कुछ तो काफी उपयोगी और स्वास्य के लिए बेहतर होते हैं.

 
 
Don't Miss