सूरत ही नहीं सीरत में भी खास

Photos: सूरत ही नहीं सीरत में भी खास है गुलाब

डॉ. गर्ग कहते है कि गुलाब अतिसार रोकने में और हड्डियों को मजबूत बनाने में भी मददगार होता है. इसकी पंखुड़ियों में आयरन, कैल्शियम, नियासिन और फारफोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं. जिन लोगों के दांतों में तकलीफ रहती है उन्हें गुलाब से फायदा पहुंचता है. वनस्पति विज्ञानी डॉ. प्रीति कुलश्रेष्ठ ने बताया कि गुलाब की प्रवृति शीतलकारी होती है. यही वजह है कि आंखों में जलन होने पर गुलाब जल डालने से ठंडक का अहसास होता है.

 
 
Don't Miss