क्यों मनाते हैं लोहड़ी? जानिए, कहानी

क्यों मनाते हैं लोहड़ी? जानिए, कहानी

नया साल शुरू होते ही सबसे पहला त्यौहार लोहड़ी मनाया जाता है. फसल पकने पर किसान की खुशी का ठिकाना नहीं रहता और इसी खुशी को जाहिर करता है लोहड़ी पर्व. यह त्यौहार ऋतु परिवर्तन और नई फसल आने के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. यही कारण है कि लोहड़ी को पंजाब और हरियाणा में विशेष उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है क्योंकि दोनों ही राज्य कृषि प्रधान हैं. अच्छी फसल होने की खुशी में ढोल नगाड़ों पर रंग-बिरंगे दुपट्टे लहराते हुए गिद्दा करती महिलाएं भारत की सांस्कृतिक विविधता में चार-चांद लगा देती हैं. लोहड़ी की धूम देखनी हो तो गेहूं उत्पादन में देश में खास स्थान रखने वाले पंजाब से बेहतर भला और कौन सा राज्य हो सकता है. गेहूं की फसल अक्टूबर में बोई जाती है और मार्च अप्रैल तक पक कर तैयार हो जाती है. लेकिन जनवरी में संकेत मिल जाता है कि फसल अच्छी हो रही है या नहीं.

 
 
Don't Miss