हनुमान जयंती:जानिए हनुमान के खास मंदिरों के बारे में

हनुमान जयंती:जानिए हनुमान के खास मंदिरों के बारे में

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है ‘जाखू मंदिर’. भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी को समर्पित यह मंदिर आस्था का मुख्य केंद्र है. मंदिर शिमला की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित है जो समुद्र तल से 8048 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां से बर्फीली चोटियों, मनोरम घाटियों और शिमला शहर के सुंदर दृश्य नजर आते हैं. यह मंदिर घनी पहाड़ियों और देवदार के वृक्षों से घिरी पर्वतमाला जिसे जाखू पहाड़ी कहते हैं पर स्थित है. माना जाता है कि यह मंदिर त्रेतायुग में बना था. इसकी स्थापना त्रेतायुग में याकू ऋषि ने की थी और उन्हीं के नाम पर इस मंदिर का नाम जाखू मंदिर रखा गया. जाखू मंदिर में 1837 की खींची गई मंदिर की एक श्वेत श्याम फोटो लगी है. पौराणिक कथा के अनुसार राम तथा रावण के मध्य हुए युद्ध के दौरान मेघनाद के तीर से भगवान राम के अनुज लक्ष्मण घायल एवं मूर्छित हो गए थे. उस समय सब उपचार निष्फल हो जाने के कारण वैद्यराज सुषेण ने कहा कि अब एक ही उपाय शेष बचा है. हिमालय की संजीवनी बूटी से लक्ष्मण की जान बचायी जा सकती है.

 
 
Don't Miss