...10 वर्षीय Orkut ने कहा अलविदा!

 और जा रहा है 10 वर्षीय Orkut:

अपने समय का बहुचर्चीत सोशल नेटवर्किंग साइट ऑर्कुट मंगलवार को यानी 30 सितंबर से हमेशा के लिए जा रहा है. हालांकि, पुराने यूजर्स सितंबर 2016 तक अपने प्रोफाइल डेटा, पोस्‍ट और तस्‍वीरों का बैकअप बना सकेंगे, लेकिन अब नया अकाउंट बनाना संभव नहीं है. 10 साल पहले साल 2004 में लांच हुई इस साइट ने ब्राजील और भारत में अच्छी पकड़ बनाई थी लेकिन दुर्भाग्यवश यह साइट बाकी देशों में कुछ खास न चल सकी. इससे जुड़े लोगों ने 'फेसबुक', 'ट्विटर' के जरिए अपने-अपने अंदाज में बाय-बाय कहा. कुछ ने ऑर्कुट से जुड़ी अपनी यादें शेयर की. खैर, समय के साथ-साथ आ गई नई सर्विस से ऑर्कुट बहुत पीछे रह गया था. गूगल ने बताया कि ऑर्कुट बंद करने के पीछे यूट्यूब, ब्‍लॉगर और गूगल प्‍लस जिम्‍मेदार रहा. कंपनी का कहना था कि उसके अन्‍य प्‍लैटफॉर्म्‍स के लोकप्रिय होने से ऑर्कुट चलन के बाहर हो गया.

 
 
Don't Miss