सोना 24,000 रुपए से नीचे

Photos: कोलकाता में सोना 24,000 रुपए के स्तर से नीचे

वैश्विक बाजारों के साथ देश में सोने की कीमतों में लगातर गिरावट के बीच कोलकाता में सोना बुधवार को सात साल में पहली बार 24,000 रुपए से नीचे चला गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर इसी साल बढ़ाये जाने की अटकलों के बीच दुनिया में बहुमूल्य धातुओं की निवेश संबंधी मांग प्रभावित हुई है और सोने के भाव लगातार घट रहे हैं. कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 235 रुपए की गिरावट के साथ 23,985 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. मुंबई में इसका भाव 300 रुपए गिर कर 24,820 रुपए पर टिका. बाजार सूत्रों ने कहा कि गोल्डमैन साक्स का अनुमान है कि सोना अभी और सस्ता होगा. ऐसे अनुमानों के बीच न्यूयार्क में सोने में लगातार 10वें दिन गिरावट आई और इसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा. अमेरिका द्वारा इस वर्ष ब्याज दर बढ़ाने की उम्मीदों और डॉलर मजबूत होने के कारण सोने की मांग प्रभावित हुई जिससे वैश्विक स्तर पर सोने में गिरावट देखने को मिली.

 
 
Don't Miss