लड़कों की नजर में लड़कियां!

 लड़कियों के ‘मूर्ख बने रहने’ से खुश होते हैं लड़के

एक नए शोध की मानें तो लड़कियों को लगता है कि उन्हें अपनी समझदारी को कम करके दिखाना होता है ताकि लड़के भयभीत न महसूस करें. वारविक विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग की डॉक्टर मारिया डो मार पेरीरिया द्वारा किए गए शोध में पाया गया कि 14 वर्ष की उम्र वाले लड़कों में यह धारणा होती है कि उनकी उम्र की लड़कियां कम बुद्धिमान होंगी. पेरीरिया ने कहा कि समाज में ऐसे भारी दबाव हैं, जो कि यह तय करते हैं कि एक पूर्ण पुरुष और पूर्ण महिला को कैसा होना चाहिए. युवा लोग समाज में फिट बैठने के लिए इन दबावों के अनुरूप अपने व्यवहार को ढाल लेते हैं.

 
 
Don't Miss