बारिश जो भीगने को करे मजबूर

PICS : ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप बारिश के आकर्षण से न बंधे

वे इस दुनिया के अभागे ही कहे जाएंगे, जो बारिश के सौंदर्य से अनजाने हैं. इसकी हर बूंद में सृजनात्मकता झलकती है. हर बूंद जीवन के एक अंग का प्रतिनिधित्व करती है. इन बूंदों को देखकर महान दार्शनिक लाओत्से ने कहा था, ‘पानी की तरह हो जाओ. जो व्यक्ति पानी की तरह तरल, मृदुल और सहनशील होता है- वह किसी भी बाधा को पार कर सकता है और समुद्र तक पहुंच सकता है.’ लाओत्से बारिश को घंटों निहारा करते थे और कहते थे कि इनसे उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है. बारिश को आज हमने सेंटीमीटर के पैमाने में बदल कर रख दिया है, जबकि बारिश तो असल में धरती का उत्सव है. आप गौर से बारिश को देखें. ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप इसके आकर्षण से बंध न जाएं.

 
 
Don't Miss