गया में निवास करते हैं भगवान विष्णु, पढ़ें रोचक कथा

पितरों की मुक्ति के लिए गया से श्रेष्ठ कोई नहीं, भगवान विष्णु से जुड़ी है रोचक कथा

बिहार के गया में चल रहे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में पितरों की मुक्ति की कामना लिए देश-विदेश से गया आने वाले पिंडदानियों का तांता लगा हुआ है. विश्व में मुक्तिधाम के रूप में विख्यात गयाधाम पितरों के श्राद्ध और तर्पण करने के लिए सबसे श्रेष्ठ है. लोकमान्यता के अनुसार, गयाधाम में स्वयं भगवान विष्णु पितृ देवता के रूप में निवास करते हैं. गया में श्राद्ध कर्म पूर्ण करने के बाद भगवान विष्णु के दर्शन करने से मनुष्य पितृ, माता और गुरु के ऋण से मुक्त हो जाता है. अतिप्राचीन विष्णुपद मंदिर में भगवान विष्णु के पदचिन्ह आज भी साफ तौर देखे जा सकते हैं जो उनके मौजूदगी का सुखद अहसास देते हैं. पितरों का श्राद्ध और तर्पण करने के लिए गया से श्रेष्ठ कोई दूसरी जगह नहीं है. गया तीर्थ में पितरों का श्राद्ध और तर्पण किए जाने का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है.

 
 
Don't Miss