- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- यहां हर मौसम में बर्फ संग मौज-मस्ती...

चीन का इंटरनेशनल आइस एंड स्नो फेस्टिवल : अगर आप माइनस बीस डिग्री तापमान को बर्दाश्त करने की क्षमता रखते हैं और विदेश जाकर कुछ नया अनुभव करना चाहते हैं, तो चीन आपके लिए परफेक्ट रहेगा चीन के हार्बिन में इंटरनेश्नल आइस एंड स्नो फेस्टिवल (इस बार 5 जनवरी-28 फरवरी 2017 तक) का आयोजन होता है, जिसमें बर्फ से बेहतरीन इमारतों को तैयार किया जाता है और उन्हें रंग-बिरंगी लाइटों की मदद से सजाया जाता है. हाई तकनीक बीम लाइट की मदद से रोशनी की जाती है, जो रातों में रोमानी लगती है. माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान पर बर्फ की पूरी दुनिया बसाई जाती है. चीन की सोंधुआ नदी के किनारे स्थित हार्बिन में बर्फ से इमारत बनाने की कला में माहिर कलाकार अपने हुनर का प्र्दान करते है. चीन के इस आइस ऐंड स्नो फेस्टिवल में रंग-बिरंगी बर्फीली इमारतों को बनाने के लिए हजारों मजदूर दिन-रात काम में जुटते हैं. बर्फ से बनी इमारतों को चमकाने के लिए उन्हें पलिश की जाती है. इस फेस्टिवल में हर साल एक थीम रखी जाती है. फेस्टिवल को देखने विभर से करोड़ों लोग आते हैं. यहां आने वाले पर्यटक हाट एयर बैलून, बर्फ के स्टैचू, आइस स्विमिंग के अलावा, कई और खेलों का लुत्फ उठा सकते हैं. उनके लिए कई प्रदर्शनियां भी लगती हैं. अलग-अलग आयु वगोर्ं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं होती हैं. -प्रवीण कुमार