यहां हर मौसम में बर्फ संग मौज-मस्ती...

PICS: यहां हर मौसम में लें बर्फ संग मौज-मस्ती...

स्कीइंग प्रतियोगिता में मस्ती : बर्फीले मौसम में स्कीइंग की प्रतियोगिता कई देषों में आयोजित की जाती है, लेकिन स्कीइंग की एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है. इस बार यह आयोजन चीन के छांगछुन में हुआ. इसमें 25 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. अपने देश में भी स्कीइंग से जुड़े कई आयोजन होते हैं. शिमला से 14 किलोमीटर दूर कुफरी भारत में स्कीइंग का सबसे बड़ा केंद्र है. इसी तरह चमोली जिले के जोशीमठ के करीब स्थित औली विख्यात स्कीइंग सेंटर के रूप में विकसित हो चुका है. स्कीइंग का एक और बड़ा सेंटर मनाली स्थित सोलंग नाला है, जहां हर साल मनाली पर्वतारोहण संस्थान द्वारा स्कीइंग प्रतियोगिता आयोजित की जाती है.

 
 
Don't Miss