Pics : बस्तर की बांसुरी के दीवाने विदेशी

Pics : बस्तर की बांसुरी के दीवाने विदेशी

छत्तीसगढ़ की बांसुरी की धुन अब इटली समेत कई पश्चिमी देशों तक पहुंच गई है. बस्तर के शिल्पग्राम को हाल ही में दिल्ली की निर्यात कंपनी की ओर से दो हजार बांसुरियां बनाने का ऑर्डर मिला है. बस्तर में बनने वाली इस बांसुरी की खासियत है कि इसे फूंककर बजाने के अलावा इसे लहराने से भी मधुर ध्वनि निकलती है. नारायणपुर स्थित छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक बीके साहू ने बताया कि बांसुरी की मांग न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी खूब है. इटली, स्वीडन, फ्रांस, मेडागास्कर और कई अन्य देशों में इसे भेजा जाता है. नई दिल्ली की एक निर्यात कंपनी ने हाल ही में दो हजार बांसुरी का आर्डर दिया है. शिल्पग्राम में शिल्पी बांसुरी तैयार कर रहे हैं.

 
 
Don't Miss