गंगा की लहरों पर तैरती पाठशाला

 गंगा की लहरों पर तैरती पाठशाला

देश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में अक्सर आपने घाटों पर गरीब और बेसहारा बच्चों को विदेशी सैलानियों के पीछे भागते या गंगा की तलहटी से चुम्बक के माध्यम से पैसे निकालते देखा होगा. अब इन बच्चों की जिंदगी में बदलाव शुरू हुआ है. एक स्वयंसेवी संस्था ने गंगा की लहरों पर ही 'बोटिंग पाठशाला' शुरू की है, जिसका लाभ इन बच्चों को मिल रहा है. बनारस की घाटों पर एक तरफ गंगा आरती तो उसी समय दूसरी ओर गंगा की लहर पर चलती है यह अनूठी बोटिंग पाठशाला. गंगा की लहर पर तैरती बजड़े पर चलने वाली अनूठी पाठशाला किसी शहरी स्कूल से कम नहीं है. यहां टीचर, ब्लैक बोर्ड और कापी किताब ही नहीं, कम्प्यूटर, टीवी और लाइब्रेरी की सुविधा भी है.

 
 
Don't Miss