फेसबुक पर भावनायें व्यक्त करें अब नये तरीके से

PICS: फेसबुक के ‘लाइक बटन’ के साथ भावनायें व्यक्त करने के नये तरीके

फेसबुक पर ‘लाइक’ बटन अब और रूचिकर हो सकता है. इसके साथ भावनायें व्यक्त करने के छह नये तरीके जोड़े जा सकते हैं. उपयोक्ता अब लाइक के अलावा नई प्रतिक्रियायें जैसे प्रेम, हास्य, खुशी, सदमा, दुख और गुस्सा जाहिर कर सकेंगे. लाइक बटन को ज्यादा देर दबाने अथवा उसके ईद-गिर्द रहने से ऐसी संबद्ध भावनाओं का चुनाव किया जा सकता है. इस तरह स्टेटस पर लाइक, प्रेम या गुस्से का इजहार दर्ज हो पाएगा. फेसबुक फिलहाल आयरलैंड और स्पेन में इन प्रतिक्रियाओं का परीक्षण कर रही है. इसके बाद दुनियाभर में जल्द ही इस नई सुविधा को पेश किया जाएगा. फेसबुक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग ने एक नए पोस्ट में वीडियो के साथ खुलासा करते हुये कहा ‘नई प्रतिक्रियाओं से मिलिए’.

 
 
Don't Miss