हर दिल में ईद की खुशी

Photos: हर दिल में ईद की खुशी, क्यों मनाते हैं ईद?

ईद का शाब्दिक अर्थ ही ‘बहुत खुशी का दिन’ है. इस्लाम मानने वालों के लिए ईद-उलिफत्र त्यौहार अलग ही खुशी लेकर आता है. ईद के चांद के दर्शन के साथ हर तरफ रौनक अफरोज हो जाती है. कुरान के मुताबिक पैगंबरे इस्लाम ने कहा है कि जब अहले ईमान रमजान के पवित्र महीने के एहतेरामों से फारिग हो जाते हैं और रोजों-नमाजों तथा उसके तमाम कामों को पूरा कर लेते हैं, तो अल्लाह एक दिन इबादत करने वाले अपने बंदों को बख्शीश व इनाम से नवाजता है. इसलिए इस दिन को ईद कहते हैं. इस्लाम के अनुयायियों के लिए रमजान महीने की अहमियत इसलिए भी है कि इन्हीं दिनों पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जरिए अल्लाह की अहम किताब ‘कुरान शरीफ’ जमीन पर उतरी थी. यही वजह है कि इस महीने मुस्लिम समुदाय ज्यादातर वक्त इबादत-तिलावतों (नमाज पढ़ना और कुरान पाठ) में गुजारता है.

 
 
Don't Miss