दूर करें अपनी एड़ियों का कालापन

PICS : अपनाएं इन घरेलू उपायों को और दूर करें अपनी एड़ियों का कालापन

कुछ लोगों की एड़ियों के आसपास की त्वचा काली या भूरी होती है जिसे डार्क एंकल कहा जाता है. एड़ियों के पास डार्क स्किन होने के कई कारण होते हैं. कुछ लोगों की एड़ियों के आसपास की त्वचा रूखी और मोटी होती है ऐसा उनके जूते या कपड़े के लगातार रगड़ के कारण हो सकता है. आमतौर पर यह बच्चों और बड़ों में नजर आता है. अगर एड़ियों के काले होने की वजह कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या है तो इसके लिए डॉक्टर से सलाह लें. जब एड़ी बार-बार कपड़े से रगड़ खाती है तो त्वचा खुरदरी और रूखी हो जाती है. इस तरह के डार्क एंकल से निजात पाने के लिए विभिन्न प्रकार के घरेलू उपायों को अपनाया जा सकता है.

 
 
Don't Miss