ऐसे लक्षण हों तो हो सकता है हार्ट अटैक

महिलाओं में नहीं दिखते हार्ट अटैक के लक्षण, जानिए किन बातों का रखें ख्याल

हृदय घात यानी हार्ट अटैक आज के जमाने में किसी को भी हो सकता है लेकिन महिलाओं के लिए ये ज्यादा खतरनाक है क्योंकि उनमें इसके लक्षण नहीं दिखते. महिलाओं के लिए ये बड़ा खतरा इसलिए है क्योंकि दिल का दौरा पड़ने पर अधिकांश महिलाओं को छाती में कोई दर्द नहीं होता. वहीं कई महिलाओं को हाथों और छाती में दर्द, जी मचलाना और चिपचिपी त्वचा आदि परेशानियां होती हैं. बस ध्यान इतनी सी बात का रखना होता है कि हमे अपने शरीर में चेंजिंग यानी कोई ऐसे लक्षण नजर आएं जो आज से पहले कभी नहीं दिखते थे तो हमे जरूर चेतना चाहिए. वहीं महिलाओं में मृत्यु का सबसे पहला कारण दिल की बीमारी है इसलिए हार्ट अटैक के लक्षणों को पहचानें और आवश्यक कदम उठाएं. आगे की तस्वीरों में जाने महिलाओं में हार्ट अटैक के ज्यादातर होने वाले लक्षण.

 
 
Don't Miss