नीम से दूर करे दाग-धब्बे, कील-मुहांसे

 नीम बनाए अंदर से स्ट्रॉन्ग, दाग-धब्बे और कील-मुहांसे करे दूर

आयुर्वेदाचार्य अधिकांश रोगों का उपचार नीम की पत्तियों और उसकी छाल से किया करते थे. नीम के दातुनों से अपने कभी न कभी दांत तो जरूर साफ किए होंगे, यदि नहीं भी किए तो कोई भी आयुर्वेद टूथपेट तो जरूर यूज किया होगा उसमें भी नीम के गुणों को साफ-साफ अंकित किया जाता है. नीम के पत्ते हमारी सेहत और सुंदरता को निखारने में बहुत योगदान देते हैं. नीम एक ऐसा पेड़ है जो हमारे घरों के आस-पास आसानी से मिल जाता है. नीम एक आयुर्वेदिक दवा है जो शरीर के अंदर-बाहर के सभी रोग दूर करता है. अगर आपको चमकदार और दाग-धब्बे रहित त्वचा चाहिए, तो आप भी नीम की पत्तियों को आजमाएं. आप नीम की पत्तियों को पानी में उबाल कर उस पानी को चेहरे पर लगा सकते हैं. नीम की पत्तियों का रस पीकर आप अंदर के अन्य रोगों को भी आसानी से दूर कर सकते हैं.

 
 
Don't Miss