तो मच्छरों को दूर भगाता है विक्स

सिर्फ जुकाम में ही नहीं, और भी बहुत काम का है विक्स

जब भी आपको जुकाम या कफ होता है तो आप विक्स का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन इसके और भी कई फायदे है जो शायद आप नहीं जानते. इसके इस्तेमाल से सिर्फ कफ-कोल्ड ही नहीं बल्कि मच्छरों का भी इलाज होता है. यानी अगर घर में मॉस्कीटो रिपेलेंट खत्म हो गया हो तो आप रात में सोने से पहले अपने पांव-हाथों पर विक्स लगा लें तो आपको मच्छर नहीं काटेगा. आप सोच रहे होंगे की ये मच्छर से कैसे बचाएगा तो आपको बता दे कि विक्स में यूकोलिप्टस के तेल, कपूर और पुदीने के तत्व होते हैं जो मच्छर दूर भगाने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं, इसके अलग-अलग फायदे आपकों हैरान कर देंगे. अलग-अलग शोधों के आधार पर आगे की तस्वीरों में जानिए विक्स वेपो रब के चौकाने वाले इस्तेमाल क्या-क्या हो सकते हैं.

 
 
Don't Miss