जानें कैसे बालों का दुश्मन है हेयर ड्रायर

PICS : बालों का दुश्मन hair dryer कैसे  है नुकसानदायक, देखें

हेयर ड्रायर की गर्म हवा के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं. इससे बाल पतले हो जाते हैं और उनकी सेहत पर खराब असर पड़ता है. बाल विशेषज्ञ के अनुसार धीमी गति से हेयर ड्रायर और ‘स्ट्रेटनर’ चलाने पर भी बालों की सेहत को प्रतिकूल असर पहुंचता है. बाल रोग विशेषज्ञ फिलिप किंग्सले के अनुसार नहाने से पहले बालों में कंघी करना बेहतर रहता है. कंघी हल्के हाथ से करनी चाहिए ताकि फंसे हुए बाल टूटे नहीं. बाल सुलझा लेने के बाद नहाना चाहिए. इससे बाल कम टूटते हैं और अधिक स्वस्य भी रहते हैं. जानिए कैसे हेयर ड्रायर नुकसानदायक हो सकता है:

 
 
Don't Miss